जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के खिरकिया के पास मेन सड़क पर बना पुल खतरे को दावत दे रहा है और जनता को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस टूटे हुए पुल से कई बार भयानक हादसा हुआ लेकिन अभी तक शासन प्रशासन का कोई ध्यान इस पूल पर नहीं आया। जबकि उत्तर प्रदेश से बिहार को जाने वाली यह सड़क हमेशा चलती है और लाखों लाख गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं दुर्घटना का संकेत देता है आज कल इसी रास्ते से विद्यायक सासंद आज कल इसी रास्ते से आते जाते लेकिन इस पुलियाँ पर किसी की निगाह नही जा रही रात मे आते समय कभी दुर्घटना हो सकती है ।इसी रास्ते से ट्रक ट्रैक्टर टाली या टैम्पू हमेशा आता जाता है रहता है कि भी रात मे गाड़ियाँ पलट सकती है ।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…