Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2021 | 3:25 PM
1252
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद के खिरकिया के पास मेन सड़क पर बना पुल खतरे को दावत दे रहा है और जनता को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस टूटे हुए पुल से कई बार भयानक हादसा हुआ लेकिन अभी तक शासन प्रशासन का कोई ध्यान इस पूल पर नहीं आया। जबकि उत्तर प्रदेश से बिहार को जाने वाली यह सड़क हमेशा चलती है और लाखों लाख गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती हैं दुर्घटना का संकेत देता है आज कल इसी रास्ते से विद्यायक सासंद आज कल इसी रास्ते से आते जाते लेकिन इस पुलियाँ पर किसी की निगाह नही जा रही रात मे आते समय कभी दुर्घटना हो सकती है ।इसी रास्ते से ट्रक ट्रैक्टर टाली या टैम्पू हमेशा आता जाता है रहता है कि भी रात मे गाड़ियाँ पलट सकती है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग जटहा बाजार