News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: पढ़ाया गया साइबर अपराध से बचने का पाठ! साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक हुए बच्चे

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Feb 1, 2023 | 3:48 PM
757 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: पढ़ाया गया साइबर अपराध से बचने का पाठ! साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक हुए बच्चे
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। बुधवार को बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में पुलिस विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान गोष्ठी आयोजित की गई।इसमें साइबर एक्सपर्ट ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के डिजिटल अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए,पुलिस की पाठशाला में बच्चे साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक हुए।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बच्चों को इंटरनेट मीडिया के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक किया साथ ही सीओ कसया कुंदन सिंह ने बच्चो को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव व टिप्स दिए साथ ही बच्चो के सवालों के जवाब भी देते हुए जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार ने किया व स्वागत डॉ निगम मौर्य और आभार पारसनाथ ने व्यक्त किया।इस दौरान डॉ अमृतांशु शुक्ला, डॉ गौरव तिवारी,डॉ निगम मौर्य,महिला उपनिरीक्षक अंजली त्रिपाठी,छात्र आदर्श मिश्रा,निखिल,अभिषेक, अनुराग,विक्की,सरिता,आँचल सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल रहे।

क्या बोले एएसपी रितेश कुमार सिंह

जागरूकता से ही लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बच सकते है- रितेश कुमार सिंह,एससपी

बच्चो को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए रितेश कुमार सिंह,एससपी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जागरूकता के अभाव में आमजन साइबर क्राइम के शिकार होते हैं। लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है।आमजन अगर साइबर ठगों के शिकार होते हैं, तो तुरंत इस नंबर पर काल करें। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या नजदीकी थाना-पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत करे।

क्या बोले सीओ कसया कुंदन सिंह

डरे नहीं,खुलकर बताएं अपनी बात- कुंदन सिंह,सीओ कसया

सीओ कसया कुंदन सिंह ने कालेज के बच्चो को इंटरनेट मीडिया के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति को बैंक खाता या एटीएम की जानकारी न दें। बैंक अपने खाताधारकों से इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है,फर्जी लुभावने ऑफर के चक्कर मे ना पड़े,अपना ब्योरा फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर सुरक्षित रखें पर्सनल रखें। अनावश्यक ब्योरा साझा ना करें।पोस्ट करने से पहले ठीक प्रकार से समझ लेना चाहिए इसके बाद ही उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए,अज्ञात नंबर से आने वाली काल या वीडियो काल न उठाएं और न ही फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपरिचितों से दोस्ती करें। साइबर अपराध के माध्यम से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। आपकी तस्वीरों समेत अन्य जानकारियों का दुरुपयोग भी किया जा सकता है। इन सब चीजों से हमें बचना चाहिए। हमेशा अपने प्रोफाइल को पर्सनल और लाक करके रखें किसी भी अज्ञात नंबर से आए लिंक को ना खोलें अनावश्यक एप को फोन में डाउनलोड न करें।आगे कहा कि जहां कहीं आपके साथ कुछ गलत हो निर्भीक होकर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। पुलिस आपकी मित्र है आपकी सहयोगी है इसलिए डरे नहीं अपनी बात को खुलकर बताएं विपरीत परिस्थितियों में पुलिस हमेशा आपके साथ खड़ी है।

साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार ने बच्चो को किया जागरुक

साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल दर्ज कराएं शिकायत– मनोज कुमार,साइबर सेल प्रभारी

साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई काल, ओटीपी वेरिफिकेशन स्वीकार न करें, अपना डेबिट व क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर न करें। साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। गॉथि में इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनाने, इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की अपील की व जागरूक किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाए।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking