Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 10, 2022 | 9:21 PM
1393
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय उपनगर के बस स्टैंड पर 7:30 बजे के लगभग लगन मे कार्यक्रम करने जा रहे आर्केस्ट्रा कलाकारो की पिकप हाइबे पर उढते समय पलट गयी,जिसमे तीन को गम्भीर चोट लगी, मौके पर मौजूद लोगो ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
शुक्रवार को देरशाम कोतवाली क्षेत्र के भिस्वा बाजार से पायल म्यूजिक ग्रुप आर्केस्ट्रा कलाकार बिबाह कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपने नीजी पीकप से नपा के पटनी गाव जा रहे थे कि उपनगर के बस स्टैंड पर हाइवे पर गाडी चढाने के दौरान पिकप पलट गया।पिकप पर सवार छ मे से तीन छोटेलाल पुत्र राजमंगल, प्रशांत यादव पुत्र सुनील निवासीगण ग्राम अनिरुधवा थाना कसया, कुशीनगर व सिमरन पुत्री छोटू निवासी दमदम कलकता घायल हो गये। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा सिमरन की स्थिति गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और वही अंय दो घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सपहा बाजार हाटा