News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: पच्चीस हजार रुपए इनामी बदमाश और पशु तस्कर साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 11, 2025 | 1:23 PM
1606 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पच्चीस हजार रुपए इनामी बदमाश और पशु तस्कर साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एक अदद लक्जरी कार और दो अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद

कुशीनगर । एक बार फिर राष्ट्रीय राज मार्ग पर अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई है, जिसमे एक पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित बदमाश पशु तस्कर अपने साथी के साथ घायल हुआ है , लोगो को उपचार के लिए सदर अस्पताल पडरौना भेजा गया है,घायल दोनों कुख्यात पशु तस्कर बताए जा रहे हैं,जिनके कब्जे से एक मारुति कार दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हे है।

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

बताते चले की शनिवार को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तमकुहीराज से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश अपने साथी जो थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया तथा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के गौतस्करी के मुकदमें में वांछित है, के साथ एक लग्जरी वाहन में कुछ अवैध असलहों से साथ राष्ट्रीय राज मार्ग २८ के रास्ते गोपालगंज बिहार की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना पटहेरवा, थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत लबनिया चौराहे के समीप बसंतपुर झरही मोड़ के पास घेराबंदी की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मारुति सुजकी XL-6 SUV वाहन आते हुई दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए जिनकी पहचान परवेज पुत्र वजीर अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार), आजाद अली पुत्र शहीद निवासी ज्वार थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर(घायल/गिरफ्तार) के रुप में हुई। उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, चार अदद खोखा कारतूस 315 बोर व नगद 1,400/- रुपये नकद बरामद किया गया है। घायल,गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।

यहां बताना लाजमी होगा कि अभियुक्तों द्वारा पुछताछ में बताया गया कि हमलोग दूर के जनपदो से पशुओ को लादकर बिहार ले जाने वाले गाड़ियों के आगे-आगे लाइनर के रुप में लग्जरी वाहन से चलते है ताकि पुलिस की नजरो से बच सके तथा गाड़ियों को पास करा सकें।

बोली पुलिस!

मुठभेड़ के विषय मे जब प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार अभियुक्त परवेज पुत्र वजीर अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर पर पहले से पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है। जिसके ऊपर थाना तमकुहीराज,पटहेरवा में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने का अभियोग पंजीकृत है। वही उसका साथी आजाद अली पुत्र शहीद निवासी ज्वार थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर के ऊपर पटहेरवा, तरयासुजान, देवरिया जनपद के भांतपरानी,जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर में गो बंश तस्करी के अभियोग पहले से पंजीकृत है ये दोनों कुख्यात पशु तस्कर हैं।

मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना तमकुहीराज मय टीम,प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान मय टीम,थानाध्यक्ष दीपक सिह थाना पटहेरवा मय टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020