Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 25, 2022 | 6:13 PM
1024
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के कुबेरस्थान पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे के आरोपी के विरुद्ध कार्यवाई करते हुये अनुमानित एक लाख रुपये की दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को गैगेस्टर एक्ट मे पंजीकृत मुकदमों के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी अख्तर पुत्र अजमुद्दीन निवासी ग्राम सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर जिसके विरुद्ध थाना हनुमानगंज से गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। अपराधी अख्तर के विरुद्ध थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा अपराधी के तीन वाहनो 1.टीवीएस अपाची 160 सीसी पंजीकरण नं0 UP 57 AK 4239, यामहा सालूटो पंजीकरण संख्या UP 57 AH 7279, महिन्द्रा बोलेरो पिकप संख्या UP 57 AT 1969 की जब्तीकरण हेतू न्यायालय जिलाधिकारी कुशीनगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। अभियुक्त उपरोक्त तीनो वाहनो को जब्त करने का आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में शनिवार को उपरोक्त की दो अदद मोटरसाइकिल को धारा 14(1) गै0एक्ट मे जब्त की गयी। अभियुक्त की महिन्द्रा बोलेरो पिकप संख्या UP 57 AT 1969 के बारे मे जानकारी करने पर पता चला है कि यह वाहन थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर मे मु0अ0सं0 349/2019 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 मे पूर्व से दाखिल है । कुल एक लाख रुपये की सम्पत्ति की जब्ती की गयी।
जब्तीकरण करने वाली पुलिस टीम: उप निरीक्षक हुसैन हैदर थाना कुबेरस्थान,हे0का0 अनिल सिंह ,का0 विकास यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुबेरस्थान कुशीनगर पुलिस