Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2022 | 7:54 PM
460
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह कुशीनगर में देश के ख्याति प्राप्त शिक्षाविद द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनायी गयी। इस कार्यक्रम में उपस्थित 2000 छात्र छात्राओं में अपने गुरुजनों के सम्मान के प्रति गजब का उत्साह दिखा, प्रातः 8 बजे से ही अपनी अपनी कक्षा को बर्थडे केक रंगोली ,गुब्बारों से सजा कर बच्चे मुख्य अतिथि के इंतजार में थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0 प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ,समाजसेवी सतीश मणि जी ने प्रत्येक कक्षा में केक काटा व छात्र छात्राओं एवं शिक्षक समुदाय को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि हमे सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पद चिन्हों पर चल कर समाज को नई पहचान देनी चाहिये विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मा0 शि0 संघ मु0 मोइनुद्दीन अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कि अब हर वर्ष और धूमधाम से इस शिक्षक पर्व को मनाया जाएगा।
इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश मणि त्रिपाठी जी ने सभी सेवा निवृत्त एवं वर्तमान शिक्षकों को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में पूर्व डायट प्राचार्य इस अवसर पर शमीम जावेद, हरिनारायण कुशवाहा, अलीहसनअली, अवधेश मिश्रा,मुदीन अली, श्रीपति कुशवाहा,के0 कुमार,प्रधानाचार्य सन्तोष वर्मा, उपप्रधानाचार्य मु0 मोईनुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ शिक्षक बिनोद मिश्रा, डॉ0 अरविंद तिवारी, अजय त्रिपाठी, अनूप दुबे,सीमा जी,सुनील केशरी, गुलाब पांडेय ,पद्मावती वर्मा,निर्मला वर्मा, कु0 अन्नू,चन्द्रिका रामाधार गुलाब नन्द पाण्डे, प्रदीप बर्मा, रामप्रताप यादव, नासिर सिद्दीकी, नन्हे कुशवाहा, सोनू यादव, नूर आलम अंसारी,राजेश सिंह, जयंत सिंह, श्रीप्रकाश यादव,सूर्यनारायण गोंड, नारायण, बैजू पटेल, ओमप्रकाश, ज्ञान्ति, बुलेट प्रसाद, आदि लोग शामिल रहे।