खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के 45 की संख्या में परित्यक्त प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय सहित एकल भवनों में कुल 42 स्कूलों का शिक्षा विभाग द्वारा की गयी नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। कुछ ही दिनों पूर्व कायाकल्प योजना से पुनरोद्धारित प्राथमिक विद्यालय का भी जिम्मेदारों द्वारा कौडियों के भाव नीलामी की गयी है जो गम्भीर जांच का विषय है।
खड्डा विकास खण्ड के कुल 42 प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों के मूल भवन, अतिरिक्त कक्षा कक्ष को परित्यक्त दिखा शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों द्वारा नीलामी कर दी गयी, इनमें ऐसे भी कुछ विद्यालय हैं जिनके निर्माण हुए महज 16 तो कुछ के 20 वर्ष ही हुए। अब सवाल यह उठ रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा उन भवनों को किस रा मटेरियल और तकनीकी से बनवाया गया जो भूकंपरोधी होने के बाद भी इतने कम समय में जर्जर हो गये और उनकी नीलामी करनी पड़ी। लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति साधारण मकान बनवाता है तो वह 70-80 वर्ष तक उपयोग लायक रहता है। सनद रहे की नीलाम हुए एक विद्यालय का वित्तीय वर्ष 2020-21 में शासन के कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत से लाखों रुपये खर्च जीर्णोद्धार कराया गया था उसके नीलामी पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा एसडीएम से शिकायत की गयी है। यही नहीं नीलामी में भवन को कुछ चन्द हजार रुपये में भी कर दिया गया है। अगर नीलाम हुए विद्यालयों के भवनों का भौतिक सत्यापन और ठीक तरीके से जांच हो जाय तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार से पर्दा उठ जाएगा। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह का कहना है कि नीलामी प्रक्रिया गाइड लाइन के तहत हुई है।
अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कुशीनगर: शिक्षा विभाग के स्कूल भवन 20 वर्ष में ही हुए जर्जर, हुई नीलामी pic.twitter.com/cjeeZxtsb1
— News Addaa (@news_addaa) April 20, 2022
कुशीनगर: शिक्षा विभाग के स्कूल भवन 20 वर्ष में ही हुए जर्जर, हुई नीलामी pic.twitter.com/CHButfKhYt
— News Addaa (@news_addaa) April 20, 2022
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…