News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तो खिल गए लोगो के चेहरे

Kushinagar News/कुशीनगर: विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तो खिल गए लोगो के चेहरे
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। कुशीनगर नगरपालिका के मां कोटेश्वरीनगर वार्ड में बुद्धवार को मुसहर परिवारों को ठंड से बचाव के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी एवं एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने वितरित किया।इस दौरान सौ पात्रों में कंबल वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि सरकार हर जाति व समुदाय को जोड़कर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।आवास, पेंशन, शौचालय और किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है।एसडीएम पांडेय ने कहा कि असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। इस ठंड में ऐसे लोगों खासकर मुसहर परिवारों को गर्म कपड़े व कम्बल बाटने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे ठंड से कोई मौत न हो सके।उन्होंने इस दौरान सभी संस्थाओं और संभ्रांत लोगों से अधिकाधिक संख्या में जरूरतमंद लोगों सामग्री देने की अपील किया।राजस्व निरीक्षक नीलेश रंजन राव, अशोक कन्नौजिया, शिक्षक धर्मेन्द्र गौंड, मन्केश राय, बद्रीविशाल मिश्र, बाबू चकमा, पवन पांडेय, सिद्धेश्वर शाही, चंदन गुप्त, त्रिलोकी जायसवाल, डेविड राय, संजय ,सर्वेश गुप्त, धर्मेन्द्र, रमन पांडेय, सभासद रामअशीष प्रसाद उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking