Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 21, 2023 | 7:36 AM
351
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। समाज कल्याण द्वारा नगर कसया में संचालित वृद्धा आश्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का एंटी पी सी (कोविड) जाँच व स्वास्थ्य परिक्षण किया गया l आश्रम में रह रहे सभी 53 वृद्ध जनों का परिक्षण किया गया, जिसमे सभी स्वास्थ्य पाये गये l स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को संतुलित भोजन करने का सलाह दिया गया l किसी भी प्रकार के अ स्वास्थ्ता महसूस होने या परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कराने व जाँच कराने को कहाँ गया l
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद भारतीय, राजेश कुमार, राज कुमार, सतीश ओझासहित आश्रम प्रबंधक रज्जु रागिनी सिंह, मनोज पाण्डेय, रमावती, सुजीत कुमार दास, बड़े लालआदि मौजूद रहे l
Topics: कसया