News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर : रेंज फारेस्ट आफीसर के पद पर तैनात हुये ओम राव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 26, 2022 | 7:32 PM
605 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर : रेंज फारेस्ट आफीसर के पद पर तैनात हुये ओम राव
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पिता के कड़ी मेहनत व ईमानदारी से मिला मुकाम-ओम राव

कसया/कुशीनगर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज बैच 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ओम राव रेंज फारेस्ट आफीसर के पद पर तैनात हुये हैं।शनिवार के गांव प्रथम आगमन पर जिला पंचायत सदस्य प्रति.बलराम राव सहित गाँव के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर व माला पहना कर सम्मानित किया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

रेंज फारेस्ट आफिसर के पद पर चयन होने के बाद शनिवार को ओम राव अपने गांव मन्डेराय पहली बार आये थे।जानकारी मिलते जिला पंचायत सदस्य प्रति.बलराम राव ने तमाम गणमान्य लोगों के साथ पहुँच कहा कि चुनौतियां जीवन की हिस्सा हैं हम उन्हें स्वीकार करना होगा और समय रहते उनका जबाब बड़े हौसलों से देना होगा।पूर्व प्रधान कुसमहा यशवंत राव ,बबलू राव पूर्व प्रधान,अमरेंद्र चौबे, जनार्दन यादव,राधे राव, सुरेंद्र शुक्ल ,गौतम आदि ने ओम राव को मिठाईयां खिलाई व उन्हें फूल-माला से स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।ओम राव के पिता दिनेश राव पेशे से किसान हैं व उनके बड़े भाई चिकित्सा संस्थान किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में पोस्ट हैं।आर.एफ.ओ. तीस वर्षीयओम राव अपनी हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई पंजॉब में किये तथा बाबू बनारसी यूनिवर्सटी लखनऊ से बीटेक कर तीन वर्ष एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की है।वहीं श्री राव 2018 से अब तक तीन बार यूपीपीएसी के इंटरव्यू दे चुके हैं।

उन्हें पूर्ण विश्वास है कि है कि 2022 के परिणाम आने पर उनका चयन और भी अच्छे पोस्ट पर जाएगा। सभी क्षेत्रों को उनका सन्देश है कि वे किसी भी हालत में लक्ष्य से समझौता न करें उन्हें उनका लक्ष्य एक दिन जरूर मिल जाएगा।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking