advertisement

कुशीनगर। पटहेरवा पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,मंगलवार को थाना पटहेरवा मय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 01अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक मो0सा0 BR28K3302 की बरामदगी की गयी। बरामद चोरी की बाईक की कुल क़ीमत लगभग चालीस हजार है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 290/2023 धारा 41,411,473 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मे प्र0नि0अनिल कुमार उपाध्याय,उ0नि0 आशीष सिंह,का0 पवन कुमार गुप्ता,का0 अमन कुमार यादव शामिल रहे।