Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 6, 2024 | 6:38 PM
1513
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तस्करी के लिए तस्करों द्वारा नित्य नए प्रयास किये जाते है जो अक्सर हमसभी देखते और सुनते है, लेकिन एसपी धवल जायसवाल के अगुवाई में कुशीनगर पुलिस ने इन अपराधियों को दांतों तले चबाने को मजबूर कर दिए है, और उसका एक और उदहारण आज देखने को मिला है शनिवार को दिन में ही लगभग तीन बजे के आसपास गोरखपुर कसया एन0एच0 28 पर अंतरप्रांतीय पशु तस्करो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमे तीन अंतरप्रांतीय गो तस्करो की पैर में गोली लगी है, जिन्हे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका इलाज जिला अस्पताल पडरौना में हो रहा है । पुलिस टीम ने इनके पास से तीन अवैध असलहा बरामद किया है, वही बत्तीस प्रतिबंधित पशुओं को उनके कब्जे से मुक्त कराने में सफल हुई है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अविनाश त्यागी ने मौके पर पहुंच कर मताहतो से जानकारियां ईकठा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा की गयी इस सराहनी कार्य के लिए एसपी धवल जयसवाल ने टीम को पच्चीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है
आपको बता दे, कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए छेड़ी गई जंग में शनिवार को दिन के उजाले में लगभग तीन बजे के आस पास पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर गोवंश की खेप लेकर गोरखपुर कसया एन0एच0 28 से आ रहे हैं जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हाटा व थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी व थानाध्यक्ष पटहेरवा मय टीम द्वारा थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत के गोरखपुर कसया एन0एच0 28 पर कुकुत्था नदी से पहले अहिरान मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की शुरू कर दी तभी पुलिस को एक कंटेनर आते दिखाई दी जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर कंटेनर चढाकर कुचल कर मारने तथा जान से मारने की नीयत से गोली चलायी गयी। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमे चाँद उर्फ जुल्फिकार पुत्र मो0 अंसार साकिन मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी, झब्बू उर्फ अयुब पुत्र महबूब साकिन रहमतपुर थाना काँट जनपद शाहजहांपुर तथा आरिफ पुत्र जफर मियां साकिन रहमतपुर थाना काँट जनपद शाहजहांपुर घायल हो गये जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया तथा सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के पुलिस ने भेज दिया।
जानकारी हो की पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मौके तीन अवैध देशी तमंचा 315 बोर व छः फायर शुदा खोका कारतूस 315 बोर व छः जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक कंटेनर (UP 21 CN 2402) से 32 गोवंशीय पशु जिनमे से 28 राशि बैल तथा चार गाय की बरामदगी की गयी है जिसके बाद पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पशु क्रुरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी है.
यहां बताना लाजमी होगा की घायल अवस्था में दबोचे गए अभियुक्त चाद उर्फ जुलिफकार पर इस जिले के तरयासुजान, कोतवाली हाटा, जनपद कोशांभी के थाना मंझनपुर जनपद बांदा में पशु तस्करी और शराब तस्करी के गंभीर अभियोग दर्ज हैं तथा इसका दूसरा साथी झब्बू उर्फ आयूब पर भी जनपद भदोही के थाना औराई में पशु तस्करी के साथ गैंगस्टर एक्ट का नामचीन अभियुक्त है।
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह कोतवाली हाटा मय टीम, थानाध्यक्ष अनिल सिंह थाना तुर्कपट्टी मय टीम,थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह थाना पटहेरवा मय टीम, चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा चौकी कस्बा हाटा, उप निरीक्षक अवनीश सिंह चौकी प्रभारी मधुरिया थाना तुर्कपट्टी की अहम रोल रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार तुर्कपट्टी पटहेरवा