

- कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह आहलुवालिया ने कराया पदभार ग्रहण l
कसया/कुशीनगर । बुद्ध स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार सिंह शुक्रवार क़ो कॉलेज के 22वें प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया l
श्री सिंह कॉलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष रहें है l विदित हो कि प्राचार्य कृष्ण प्रताप सिंह के सेवानिवृत होने के उपरांत कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री सिंह का प्राचार्य पद पर नियुक्ति हुई है l शुक्रवार क़ो प्रबंध समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह आहलुवालिया ने सेवा निवृत हुए पूर्व प्राचार्य कृष्ण प्रताप सिंह की जगह प्रोफेसर ब्रजेश कुमार सिंह क़ो पद भार ग्रहण कराया l इस दौरान सचिव श्री आहलुवालिया ने सेवानिवृत हुए प्राचार्य केपी सिंह क़ो उनके उज्जवल भविष्य की कामना क़रते हुए विदाई की l इस मौके पर पूर्व प्राचार्य केपी सिंह ने नवनियुक्त प्राचार्य क़ो शुभकामनायें एवं बधाई दिया l नव नियुक्त प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि जो पद व जिम्मेदारी मुझे सौपी गयी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ सभी क़ो साथ लेकर निर्वहन करने का प्रयास करूँगा l
इस मौके पर प्रो.सतेंद्र गौतम, प्रो. उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. अमृतांशु शुक्ल, डॉ. ज्ञानेश सिंह, डॉ. रितेश सिंह, अविनाश चंद्र मिश्र, आनंद उपाध्याय, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, वृज किशोर दुबे आदि सहित कॉलेज के प्रोफेसर, कर्मचारी एवं शुभचिंतको ने बधाइयाँ दी l