Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 9, 2022 | 6:56 PM
684
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर । मोहर्रम के मौके पर इस्लाम धर्म के मानने वालों लोगों ने अपने पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे हसन व हुसैन की शहादत की याद में ताजिया निकाला व उनकी शहादत को याद किया।इस्लाम धर्म के मोहर्रम महीने से ही नया साल शुरू होता है।दस मोहर्रम को ही हसन व हुसैन अपने 72 साथियों के साथ इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे।जिनकी याद में दसवीं मोहर्रम को ताजिया निकाल कर उनकी शहादत को याद किया जाता है।कसया थाना क्षेत्र के बंजारा पट्टी कर्बला पर मंगलवार को विभिन्न गांवों के लोग ताजिया जुलूस के साथ पहुँचे।
अंजुमन हसनैन रजा अखाड़ा बंजारा पट्टी,दारूल उलूम मुस्तफा निजामिया अखाड़ा बरवापट्टी,न्यू जंगे इस्लामिया अखाड़ा बाबू टोला, तरक्कीये तलबा अखाड़ा बाजूपट्टी के अखाड़ों के युवाओं ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
इस अवसर पर टीएम अली,मुहम्मद मुजम्मिल,अब्दुल मजीद,अशफाक आलम,खुर्शीद, असलम,हाफिज वकील अंसारी, हबीबुल्लाह,जाहिद जमाल,वाजिद अली,अजीमुल हक,लियाकत अली आदि मौजूद रहे।