News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: रोटरी ने 26 टीबी मरीजों गोद लेकर वितरित किया पौष्टिक आहार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 24, 2022 | 5:56 PM
499 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: रोटरी ने 26 टीबी मरीजों गोद लेकर वितरित किया पौष्टिक आहार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग सदैव रहेगा- डॉ एम. एच. खान

कसया/कुशीनगर। अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के क्रम में महामहिम राष्ट्रपति के भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सा अधीक्षक से उपलब्ध क्षय रोगग्रस्त व्यक्तियों की सूची से 26 क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को गोद लिया गया। गोद लिए गए टीबी मरीजों को आवश्यक पोषक तत्वों मूंगफली, गुड़, चना, साबुत मूंग, गजक, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि को सम्मिलित करते हुए पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गयी।

आज की हॉट खबर- तीन लापता किशोरियां सकुशल बरामद, पुलिस ने फिर साबित किया...

टीबी मरीजों को 6 माह तक गोद लेने के संकल्प साथ रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों द्वारा टीबी के 26 मरीजों को गोद लिया गया। जिसमें राकेश जायसवाल ने 5, डॉ एमएच खान ने 1, वाहिद अली ने 1, संदीप रौनियार ने 3, विजय कृष्ण द्विवेदी ने 1, अजय कुमार सिंह ने 1, विजय कुमार गुप्ता ने 1, साहिल अहमद ने 3, राजीव जायसवाल लक्ष्य ने 1, दिनेश यादव ने 1, अंकुर तुलस्यान ने 2, गोपी चंद कसौधन ने 1, अनादिश श्रीवास्तव ने 1, दुर्गेश चतुर्वेदी ने 1, महीप राव ने 1, अली हसन अंसारी ने 1 एवं डॉ परवेज़ अंसारी ने 1 मरीज को गोद लिया है।

पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आज टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, जिसे चिकित्सक की सलाह पर नियमित इलाज, उचित पोषाहार व साफ-सुथरी जीवन शैली अपनाकर घर में ही परिवार के साथ रहकर ठीक किया जा सकता है।इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष डॉ एम. एच. खान ने बताया कि क्षय रोग के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का सहयोग एवं समन्वय पल्स पोलियो कार्यक्रम की भांति सदैव रहेगा। जब भी हमारा शासन-प्रशासन हमसे सहयोग की उम्मीद करेगा, हम सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहेंगे तथा 2025 तक टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने में पूरी क्षमता व ऊर्जा से शासन प्रशासन के राष्ट्रीय संकल्प को पूर्ण करने में अहर्निश सहयोग करेंगे।

इसी क्रम में रोटरी के सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली उपलब्ध कराने में समस्त रोटरी के सदस्यों, कार्यक्रम में सहयोग हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मार्कण्डेय चतुर्वेदी, अमित राय वरिष्ठ पर्यवेक्षक, डॉ नेहा पाठक, डॉ निधि प्रदा मल्ल, डॉ गौतम गौरव, शाहिद अली अंसारी, विनोद वर्मा, अशोक गुप्ता एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुये इस तरह के कार्यक्रम में रोटरी द्वारा सदैव सहयोग करने की वचनबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, दुर्गेश चतुर्वेदी, हसमुद्दीन अंसारी, अमित श्रीवास्तव, महीप राव एवं आदिल खान शामिल रहे।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking