News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मदरसों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 19, 2022 | 8:26 AM
364 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मदरसों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
News Addaa WhatsApp Group Link

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी/अब्दुल मजीद

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

साखोपार/कुशीनगर।जनपद के सभी मदरसों में शासन के निर्देश पर रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मदरसे के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर आयोजित अपने मॉडल प्रस्तुत किये गए जो आकर्षक का केंद्र रहा।

छात्रों द्वारा कम्प्यूटर,सीपीयू,मॉनिटर,कीबोर्ड,डिजायनदार मकान, हॉस्पिटल,जल संचय मॉडल,सोलर पैनल,मोटर चालित पंखा,जेसीबी,हाइड्रोलिक सिस्टम सहित चार्ट लेखन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।तथा विभिन्न प्रकार के खेलों कबड्डी,खोखों, फुटबॉल,दौड़ प्रतियोगिता आदि में भी छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।कसया में संचालित मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया के छात्रों द्वारा कम्प्यूटर, मॉनिटर,सीपीयू,कीबोर्ड,हॉस्पिटल,शरीर के अंगों,सोलर पैनल आदि का तैयार किया गया मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।अवलोकन करने वाले लोग छात्रों का खूब तारीफ करते दिखें।अंत में बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक अब्दुल मजीद ने कहा कि शासन द्वारा मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी कराने का निर्णय काबिले तारीफ है।विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों के छिपी प्रतिभा में निखार आएगा तथा वह आगे विज्ञान की तरफ भी बढ़ने का प्रयास करेंगे।इसी क्रम में मदरसा तेगिया शरीफिया नुरुल उलूल शाहपुर उचकी पट्टी,जामिया उस्मानिया गर्ल्स हाई स्कूल दुदही,मदरसा अनवारुल उलूम बड़हरा गंज,मदरसा इस्लामिया फैजे आम पटेरा बुजुर्ग,मदरसा जामिया रजविया शमसुल उलूम पिपरा कनक,मदरसा इस्लामिया मकतब अहलादपुर,मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम गरीब नवाज़ दाहुगंज मुन्नीपट्टी,मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने रजा साड़ी खुर्द बंजारा पट्टी में विज्ञान प्रदर्शनी व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व अल्पसंख्यको के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को भी मदरसों के जिम्मेदारो द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया व जागरूक होकर उसका लाभ लेने की अपील की गई।

इस अवसर पर प्रबन्धक अब्दुल मजीद,अकमल अंसारी,प्रधानाचार्य मौलाना सदाकत अली कादरी,मौलाना खुश मुहम्मद,तौकीर आलम कासमी,रहमत अली,ताहिर अली,सूफी मुहम्मद असगर अली,मौलाना दरवेश आलम मिस्बाही,फकरुद्दीन,जैनुल आब्दीन,फिरोज,इसरार अहमद,जमालुद्दीन,हाफिज जहांगीर,मौलाना हसमुद्दीन रिजवी,सिकन्दर आजम,मुर्तुजा वारसी,मजीद,शमसाद अंसारी, लियाकत अली आदि मौजूद रहे।

Topics: कसया साखोपार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking