Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 12, 2023 | 8:27 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर।पडरौना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी के विद्यार्थी शौर्य तिवारी का नामांकन कक्षा 6 में प्लेटो पब्लिक स्कूल,नई दिल्ली में हुआ है।जबकि इसी विद्यालय के अनामिका प्रजापति व छवि प्रजापति का नामांकन क्रमशः कक्षा 2 तथा कक्षा 5 में केंद्रीय विद्यालय कुशीनगर में हुआ है।बच्चों की इस सफलता से विद्यालय परिवार और अभिभावको में खुशी का माहौल है।
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामायन कुमार यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।यह सफलता शिक्षकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम है।विद्यालय के शिक्षक राजन कुमार शुक्ल,साक्षी आर्या,रेनू यादव ने कहा हम सभी दुगुनी ऊर्जा से प्रयास कर भविष्य में और बेहतर उपलब्धि हासिल करेंगे।आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी सीसीटीवी कैमरा,प्रोजेक्टर(स्मार्ट क्लास),इन्वर्टर,समर्सिबल,सोलर, फर्नीचर आदि सुविधाओं से लैस ऐसा विद्यालय है जो प्राइवेट विद्यालयों की महंगी शिक्षा को सीधा टक्कर दे रहा है।
Topics: साखोपार