Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 19, 2022 | 8:10 PM
671
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वछता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल ने सम्बोधित करतें हुए कहीं कि स्वच्छ भारत कहने, सुनने औऱ पढ़ने में बहुत अच्छा लगता हैं, लेकिन जबतक इसको सही मायने में साकार हम लोग नही करेंगे तब तक कहने, सुनने, पढ़ने का कोई मतलब नही, आज से हम संकल्प व प्रतिज्ञा लें कि हम अपने घरों, आस पास व कहीं अन्य सार्वजानिक स्थानों पर कुड़ा, कचरा या गन्दगी नही फैलाएंगे, साथ ही अपने घर, परिवार, दोस्तों व अन्य क़ो भी इसके लिये जागरूक करें l बच्चों ने प्रदूषणके बढ़ते प्रभाव व उन्हें रोकने के लिये पौध रोपण, स्वच्छ तालाब, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव पर प्रकाश डाला।
चित्रकला में अंशु शर्मा प्रथम, प्रांजल यादव द्वितीय, हरिओम मद्धेशिया तृतीय स्थान पर रहे। जबकि निबंध में प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। नगर के अधिशासी अधिकारी प्रेमचन्द गुप्ता ने बच्चों को कचरा निष्पादन, जागरूकता पर जानकारी देते हुए बताया कि जल है तो कल है। जल ही जीवन है। सेव वॉटर, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी हाथ धोने के तरीके, डस्ट बिन, निस्तारण तरीके, गीला कचरा, सूखा कचरा की जानकारी दी। कहा कि जागरूकता के चलते नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला है। आयोजक नगर के स्वच्छता प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी स्वच्छता मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता एप डाउन लोड करें। जिसपर आपके शिकायत का निस्तारण होगा। स्वच्छता कार्यक्रम में निरंकारी इंटरमीडिएट कालेज, महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान प्रभाकर जायसवाल, देवेंद्र प्रताप, सुमित मद्धेशिया, छेदी सिंह रामबचन गिरी, मनोज चौरसिया, विश्वनाथ कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, नाजिर सिद्दकी, प्रभाकर सिंह, राधा जायसवाल के अलावें नपाप कर्मी विकास शर्मा, साकेत गोंविन्द राव, समर मद्धेशिया, रवि पाण्डेय, विजय कुमार यादव, मुन्ना शर्मा, अजीमुल्लाह, अम्बिरीष, प्रिंस, आजाद आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया