Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 9, 2023 | 7:43 PM
356
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया, कुशीनगर। म्यांमार मन्दिर कुशीनगर में तीन दिन से आयोजित राष्ट्रीय युवा योजना शिविर का समापन नगर के श्री राधाकृष्ण मठ परिसर सिसवा – महन्थ में पौधरोपण के साथ हुआ।
रविवार की सुबह शिविरार्थी मठ पहुंचे। महन्थ शिवशरण दास ने सबका स्वागत किया।
तत्पश्चात मठ परिसर में डा0 आरसी गुप्ता, डा0 सीबी सिंह, डा0 अजय पाण्डेय, डा0 गुरुदेव सिंह सिद्धू, एसएचओ डा0 आशुतोष कुमार तिवारी के साथ
शिरार्थियों ने आम, अमरूद के पौधे लगाये। शिविरार्थियों ने कहा कि शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव का संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भारत जोड़ने की अवधारणा को लेकर बनी योजना चरणबद्ध रूप से सबके सहयोग से साकार होगी। इसके बाद शिविरार्थी होटल लीला ग्लैक्सी पहुंचे। जहां अल्पाहार भोजन मन्त्र के साथ लिया गया और संस्था के ध्येय गीत का सामुहिक गान हुआ। इसके बाद प्रतिभागी बुद्ध स्थली पहुंचकर बुद्ध के दर्शन किये।
इस दौरान रमेश भैया, अरविंद यादव, प्रो0 अवनीश चन्द्र मिश्र, राजेंद्र भाई, जगदीश चौधरी, संजीव परिहार, सुरेश राठी, गीता, किशोर निषाद,
राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया