Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 24, 2022 | 6:33 PM
342
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कसया।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में शनिवार को यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा द्वारा यातायात कार्यालय पर अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु शासन और प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आम जनमानस को इन नियमो का पालन करने हेतु जागरूक और प्रेरित करने हेतु कहा गया।
इसी क्रम में यातायात कार्यालय रविन्द्र नगर पर निरीक्षक यातायात द्वारा बिना मास्क राहगिरो को मास्क का वितरण किया गया तथा उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना से बचाव हेतु जारी निर्देशों से अवगत कराने तथा पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात कार्यालय पर एवं सरकारी वाहन पर अधिष्ठापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु निर्गत निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस साखोपार