Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2021 | 1:11 PM
809
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कुशीनगर जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरन्हा मिश्र का दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है एक युवक ने 13 वर्षीय बालक को धारदार हथियार से हमला कर दिया दोनों कान काट कर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया । इस विषय मे नासिर के पिता सत्तार का कहना है की नासिर अपने खेत में लगे धान देखने गया था बच्चे को अकेला देखकर गाव के ही एक ब्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर दिया नासिर बेहोशी की हालत में गांव की तरफ भागा खून से लथपथ देखकर ग्रमिणो ने दूरभाष के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना दिया घटनास्थल पर पहुंची थाना जटाहा बाजार पुलिस ने घायल बच्चे को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया डाक्टर ने बच्चे की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
अजीत यादव/न्यूज अड्डा
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस जटहा बाजार