Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 1, 2023 | 8:30 PM
520
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कसया। रविवार को महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में नववर्ष पर लगे मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद रहा तो वही यातायात विभाग भी अपनी रणनीति बनाकर मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयार था।
यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा के रोड मैप ने नाही फोरलेन पर नाही नगर में कहीं जाम लगने दिया।यातायात निरीक्षक श्री शर्मा स्वयं अपने मातहतों संग विभिन्न मार्गों पर दौरा कर यातयात व्यवस्था को बहाल रखने में जुटे रहे।यातायात विभाग के रोड मैप के अनुसार देवरिया से आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग रामाधार स्तूप के पास बने हेलीपैड पर कराया गया,गोरखपुर हाटा के तरफ से आने वाले लोगों का लीलावती देवी स्टेडियम व एयरपोर्ट मार्ग पर तथा पडरौना से आने वाले लोगों के वाहनों का पार्किंग एयरपोर्ट मार्ग पर करा कर सड़क को एकदम अतिक्रमण मुक्त रखा गया,जिससे कि आमजन को आने जाने में कोई कठिनाई ना हो।विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले व गलत पार्किंग करने वाले लोगो के वाहनों का ई चालान किया गया। जिससे कि चार लाख तेईस हजार का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।जबकि कुछ गाड़ियों का सीज की कार्यवाही भी की गई।