Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 17, 2022 | 8:28 PM
484
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि रजिस्ट्रार /निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के कार्यालय पत्र संख्या 1006 दिनांक 20 जुलाई के क्रम में मदरसों में शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ई लर्निंग एप के प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके क्रम में जनपद में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त/राज्यानुदानित एवं आधुनिकीकरण मदरसों में कार्यरत शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ई लर्निंग एप के प्रशिक्षण हेतु मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया कसया में 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से निर्धारित किया गया है।सभी को ई लर्निंग एप प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि व स्थान पर समय से पहुँचने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया कसया के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण कराए जाने के लिए समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।