Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 22, 2023 | 7:19 PM
592
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को थाना कसया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चमन चौराहे के पास से मु0अ0सं0 313/2023 धारा 379 भादवि0 में वांछित दो अभियुक्तों 01. विकास यादव पुत्र हीरा यादव निवासी गुरमिया माफी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, 02. अजीत गोड़ पुत्र विनोद गोड़ निवासी गुरमिया माफी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की 01 अदद लोहे की रैक बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कामयाबी में प्र0नि0 डॉ.आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर, व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय, का0 जानसन गौड,का0 शैलेन्द्र पटेल,का0 अभिषेक मौर्या,का0 आलोक यादव,का0 सोनू यादव आदि शामिल रहे l
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस