Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 14, 2023 | 6:16 PM
669
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार।कसया थाना क्षेत्र एनएच-28 बी पर आज रविवार को साखोपार चौराहे पर देवरिया डिपो की अंडरटेकिंग बस पड़रौना से गोरखपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में चली गयी।इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ लेकिन बस में चीख पुकार शुरू हो गई।
चीख पुकार सुन आस पास के दुकानदार इक्कट्ठा हो गए और बीच बचाव के यात्रियों को शकुशल बस से बाहर निकाला।इस घटना में बस पर सवार सभी यात्री बाल -बाल बचे गये।बस पर 50 से अधिक यात्री सवार थे। स्थानीय लोगो की सहायता से यात्रियों को सही सलामत बस से निकला गया और यात्री अपने अपने गंतब्य पर गए।