कसया/कुशीनगर। जनपद के रामबर बुजुर्ग निवासी कांता प्रसाद की पुत्री विभा ने अखिल भारतीय चिकित्सा सेवा प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में दूसरे प्रयास में सफलता पाई है। विभा ने 480/720 अंक प्राप्त कर गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन की है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बलराम राव ने समाजिक कार्यकर्ताओं,रिश्तेदारों व गांव के बड़े बुजुर्गों आदि ने रविवार को परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद पहली बार घर पहुंची बेटी को उसको मुंह मीठा कराया और सम्मानित के क्रम में लोगों ने फूल – मालाओं से लाद दिया।सभी ने विभा के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य श्री राव ने कहा कि चिकित्सा विषय की पढ़ाई करने का उद्देश्य सिर्फ कैरियर बनाना ही नही है, बल्कि गरीब निर्धन लोगों की सेवा करने का भी विशेष अवसर है। विभा की यह सफलता दलित समाज के लिए प्रेरणादाई है।विभा के पिता कांता प्रसाद ने कहा कि दृढ इच्छा व मेहनत से कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि व सरकारी सेवा में कार्यरत संजीव कुमार ने विभा के साथ साथ समस्त ग्रामवासीयों ने शुभकामनाएं दीं हैं।
इस दौरान किशोर प्रसाद,राजीव कुमार,अंबिका प्रसाद, एसपी गौतम,मनोज शर्मा,चंद्रकेतू,आतामुहम्द,अनुपम, धीरेन आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…