Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 12, 2021 | 5:47 PM
1272
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक स्थल में से एक जहाँ महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था जिला कुशीनगर. कुशीनगर जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं जिसमे की एक विधानसभा सीट है कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seat). कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seat) साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद 2012 में अस्तित्व में आयी. परिसीमन से पहले कुशीनगर विधानसभा सीट को कसया विधानसभा सीट (Kasia Assembly Seat) के नाम से जाना जाता था. यूपी की 403 सीटों में से कुशीनगर विधानसभा सीट 333 नंबर पर आती है। वर्तमान में कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seat) पर 2017 में भाजपा से प्रत्याशी रहे रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बसपा के राजेश प्रताप राव को 48103 वोट के अंतर से हराया था. 2014 के बाद से यहां के चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ता गया है।
कुशीनगर विधानसभा सीट (Kushinagar Assembly Seat) साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद 2012 में अस्तित्व में आयी. परिसीमन से पहले कुशीनगर विधानसभा सीट को कसया विधानसभा सीट (Kasia Assembly Seat) के नाम से जाना जाता था. इस विधानसभा को दिग्गज नेताओं की कर्मभूमि मानी जाती है कुशीनगर और इन नेताओं की दखलअंदाजी प्रदेश की सियासत में शुरू से रही है. इस सीट पर ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और सूर्य प्रताप शाही एक दूसरे के बिच मुख्या मुकाबला करते रहे हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही 1996 में सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था. इस सीट से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और सूर्य प्रताप शाही के बीच मुख्य मुकाबला रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.
कुशीनगर विधानसभा सीट (तत्कालीन नाम कसया विधानसभा सीट) से साल 2002 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने बीजेपी के सूर्य प्रताप शाही को हराकर अपना बदला लिया और 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने अपनी जीत बरकरार रखी.
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रजनीकांत मणि त्रिपाठी को टिकट दिया। भाजपा के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजेश प्रताप राव को 48 हजार से अधिक वोट के बड़े अंतर से शिकस्त थमा दी. भाजपा के उम्मीदवार रजनीकांत मणि त्रिपाठी को को 97132 वोट मिले थे.
बीजेपी ने इस सीट पर 2014 के बाद से पैठ बनाई है। लोकसभा, फिर 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर लगातार बढ़ा है। 2012 में यहां बीजेपी का वोट शेयर 9.18% था जो 2014 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 44.46% हो गया। 2017 में बीजेपी ने 47.72 फीसदी मत हासिल कर सीट पर कब्जा किया और 2019 में उसका वोट शेयर बढ़कर 57.51% तक पहुंच गया।
कुशीनगर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति वर्ग के लोग रहते हैं. कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन लाख (2017 में) मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक इनमें सर्वाधिक ब्राह्मण वोटर हैं. क्षत्रिय, वैश्य, यादव, कुशवाहा, सैंथवार और अन्य जाति-वर्ग के मतदाता भी यहां अच्छी तादाद में हैं. अनुसूचित जाति और मुस्लिम वर्ग के मतदाता भी कुशीनगर विधानसभा सीट का परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़े! BJP फिर लहराएगी जीत का परचम या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए खड्डा विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! हाटा विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानें क्यों खास है हाटा विधानसभा?
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया