Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 16, 2021 | 4:39 PM
810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तरयासुजान थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई हत्या की आरोपी अभियुक्ता को तरयासुजान पुलिस ने बड़े ही नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार उमा देवी पत्नी चन्द्रबली चौहान उम्र करीब 39 वर्ष निवासिनी चखनीखास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को जनपद में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों व इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी प्रभारी निरीक्षको,थानाध्यक्षों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके अंतर्गत थाना तरया सुजान की पुलिस को हत्या में वांछित चल रही अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। अभियुक्ता की आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी कर्ता टीम में
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी ,व0उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल , उ0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0नि0 राजकुमार,हे0का0 राधेश्याम यादव,हे0का0 धर्मवीर यादव,का0 संतोष कौशल,का0 इन्दल चौहान,का0 राघवेन्द्र सिंह, का0 सचिन विश्वकर्मा,का0 आलोक यादव,म0का0 स्वाती दूबे,म0का0 ज्योति कुमारी, म0का0 रिंकू यादव शामिल है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान