Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 8, 2025 | 8:33 PM
702
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज रेलवे जंक्शन के उत्तर रेलवे सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में एक प्लेटिना बाइक गिरी पड़ी थी आर पी एफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है।
शनिवार को कप्तानगंज रेलवे जंक्शन से रेलवे ढाला के तरफ जाने सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के सटे एक प्लेटीना यूं पी 57 बी ए-4955 नम्बर की गाड़ी लावारिस अवस्था में गिरी पड़ी थी जिसकी रे.सु.ब. प्रभारी निरीक्षक समय सिंह ने थाने को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी कब्जे में ले ली गई है तथा तहकीकात की जा रही है।
Topics: कप्तानगंज