कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सीमा से मात्र दस किलो मीटर दूर पर दिन के उजाले में बिहार पुलिस से शराब तस्करो से हुए मुठभेड़ में घटना स्थल से फरार दूसरा अभियुक्त मैनुद्दीन को कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट से उस समय दबोचा है,जब शराब तस्कर बस से कही भाग रहा था। अभी भी इस मुठभेड़ में पुलिस डायरी में नामजद हुए तीन अभियुक्त पुलिस के पकड़ से दूर है,इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश कर रही है।
यहां बताना लाजमी होगा की अभी तीन दिन पहले हाईवे के रास्ते शराब की खेप को शराब तस्कर ऊंचे कीमत पर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे,की यूपी सीमा से मात्र दस किलो मीटर दूर बिहार पुलिस से मुठभेड़ हो गई,जिसमे बिहार पुलिस का एक होम गार्ड की पेट में गोली लगी थी,वही जवाबी कार्यवाही में एक शराब तस्कर की पैर में गोली लगी,दिनों की प्राथमिक उपचार चल रहा है, लेकिन घटना स्थल से फरार लोगो के विषय में घायल तस्कर से मिली जानकारी के बाद इस प्रकरण में कुल पांच लोग अभियुक्त बनाए गए है,जिसमे दूसरा अभियुक्त कुशीनगर जिले के ग्राम सौहरोना थाना कोतवाली पडरौना निवासी मैनुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी को जरिए मुखबिर सूचना पर कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर एक सवारी बस से दबोचने में सफल हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए शराब तस्कर द्वारा शराब तस्करी की बताई गई राज को तह में रख कर बिहार पुलिस यूपी पुलिस की सहयोग लेकर जांच कर रही है,जिसकी मैंटीरिंग खुद पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण के शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
इधर मुठभेड़ में कुशीनगर के शराब तस्करों का नाम प्रकाश में आने पर कुशीनगर पुलिस भी उन सभी का अपराधिक कुंडली मिलान कर रही है, जो उक्त प्रकरण में नामजद हुए है,साथ ही उनका बिहार में कनेक्शन की क्या है,इस विषय पर भी कुशीनगर पुलिस की पैनी निगाह टिकी है। बहरहाल हाईवे के रास्ते बिहार प्रदेश में शराब की खेप की नित्य परिगमन जारी है,जिसका उदाहरण है सीमावर्ती इलाकों में बिहार पुलिस द्वारा अवैध शराब की बरामदगी।