Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 16, 2025 | 9:12 PM
102
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्बे स्थित मेडिसिटी हास्पिटल के द्वारा कतकी तीन मोहानी के प्राथमिक विद्यालय पर नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा 300 विभिन्न रोगों के रोगियों का नि: शुल्क दवा, परिक्षण एवं उपचार किया गया।
मेडी सिटी हास्पिटल के संचालक डा. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओ का अवसर प्रदान करने के लिए हेल्थ कैंप लगाकर निशुल्क परामर्श एवं इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कतकी गांव के तिन मोहानी प्राथमिक विद्यालय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जहां विभिन्न रोगों के लगभग 300 लोगो का पंजीकरण कर नि:शुल्क ओपीडी, मुफ्त परामर्श एवं उपचार उपरांत दवा वितरित किया गया।
हास्पिटल द्वारा लगाए गए कैंप की मरीजों द्वारा सराहना की गई। हेल्थ कैंप में डा. जितेन्द्र यादव, डा.पूजा शर्मा, डा.श्याम बाबू गुप्ता, लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र चौधरी, चंद्रेश पटेल, शतीश यादव, नित्यानंद यादव, बबलू आदि स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।
Topics: खड्डा