Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 18, 2021 | 12:10 AM
644
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल (IPL 2021) का ओपनिंग मुकाबला हारने के बाद शानदार वापसी की. टीम ने एक मैच (MI vs SRH) में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यह सनराजइर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 150 रन बनाए. कायरन पोलार्ड ने नाबाद 35 रन बनाकर स्काेर 150 रन तक पहुंचाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई. हैदराबाद ने टीम में 4 बदलाव किए थे. इसके बाद भी उसे जीत नहीं मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने तेज शुरुआत की. डेविड वॉर्नर (37) और जॉनी बेयरस्टो (43) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रन जोड़े. बेयरस्टो क्रुणाल पंड्या की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में हिट विकेट हो जाए. पहले दो मैच में अर्धशतक लगाने वाले मनीष पांडे (2) फेल रहे. उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने आउट किया. इसके बाद तेज रन लेने के चक्कर में वॉर्नर रन आउट हो गए. हार्दिक पंड्या के डायरेक्ट थ्रो पर वॉर्नर आउट हुए.
51 गेंद पर 61 रन बनाने थे, चाहर ने दो झटके दिए
वॉर्नर जब आउट हुए तब टीम को 51 गेंद पर 61 रन बनाने थे. इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रह विराट सिंह (11) भी फेल रहे. उन्हें भी राहुल चाहर ने आउट किया. सीजन का पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा (2) को भी राहुल चाहर ने आउट किया. हैदराबाद को अंतिम 5 ओवर में 47 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे. 16वें ओवर में विजय शंकर ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर 2 छक्के सहित 16 रन बटोर. इस तरह से टीम को अंतिम 4 ओवर में 31 रन बनाने थे. बुमराह ने 17वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
हैदराबाद को 18 गेंद पर 27 रन बनाने थे
18वें ओवर की पहली तीन गेंद पर 5 रन बने. चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने एक और शानदार थ्रो करके अब्दुल समद (7) को रन आउट किया. अंतिम गेंद पर बोल्ट ने राशिद खान (0) को एलबीडब्लयू आउट किया. अंतिम 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 5 रन दिए और विजय शंकर (28) का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. अंतिम ओवर में हैदराबाद के 16 रन बनाने थे और दो विकेट शेष थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर (0) को बोल्ड किया. बोल्ट ने चौथी गेंद पर खलील (1) को आउट कर हैदराबाद की पारी को समेट दिया. टीम 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग