News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा क्लब सीजन 02: राकेश इलेवन ने जीता मैच

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Feb 12, 2025 | 7:39 PM
138 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा क्लब सीजन 02: राकेश इलेवन ने जीता मैच
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। नगर के काली मंदिर के खेल मैदान में खड्डा क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट मैच का बुधवार को फ़ाइनल मुकाबला राकेश इलेवन खड्डा व अर्जुन इलेवन खड्डा के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ विधायक विवेकानंद पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में राकेश इलेवन ने जीत दर्ज की।

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

केसीसी काली मंदिर क्रिकेट प्रतियोगिता (खड्डा कप सीजन 02) फाइनल मुकाबला राकेश इलेवन एवं अर्जुन इलेवन खड्डा के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए राकेश इलेवन के खिलाड़ियों ने निर्धारित 14 ओवर में 247 रन बनाए, जबाब में उतरी अर्जुन इलेवन खड्डा की टीम मात्र 160 रन बनाकर ही आल आउट हो गई। इस तरह राकेश इलेवन ने इस मैच को 87 रनो से जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा व आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक नीरज तिवारी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को मेड़ल एवं शील्ड प्रदान किया।

मैच में कमेंट्री की भूमिका दीपक श्रीवास्तव ने निभाई। कमेटी के गोलू विश्वकर्मा, अनंत शर्मा, पन्ने यादव, मोनू दूबे, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, हिमांशु मिश्रा, सुनील शर्मा सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020