Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 3, 2025 | 7:12 PM
236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव परसौनी टोला मेहियवा में आज दोपहर एक मंद्वबुद्वि युवक ने बाग में आम के बाग में पेड से फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतरवा कर शव कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव परसौनी टोला मेहियवा में लवकुश चौहान पुत्र रामप्रसाद चौहान उम्र बीस वर्ष जो मानसिक रूप से बिमार था आज घर पर भोजन किया और गाव के दक्षिण दिशा में बागीचे में पहुचा जहां छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे उनको वहा से भगा दिया और फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया।मृतक दो भाई और दो बहन हैं, जिसमें एक भाई और पिता बाहर कमाते हैं,एक बहन का शादी हो गया है।घर पर लवकुश और उसकी एक बहन घर पर रहते हैं।घर पर रहने वाली बहन भी मंदबुद्धि है। मृतक का तीन वर्षों से मानसिक रोग का इलाज चल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक संतराज यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पेड से उतरवा कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
Topics: हाटा