Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 21, 2025 | 6:25 PM
108
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में नगर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा का तरयासुजान थाना के बहादुरपुर चौंकी पर स्थानांतरित हो जाने पर पुलिस कर्मियों ने फुल मालाओं के साथ बिदाई दी गई।
इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। जिससे प्रत्येक पुलिस अफसर को गुजरना पड़ता है।बिदाई शब्द अपने आप में दुखदाई है ,यादे याद आती है जो जीवन पर्यन्त याद रहता है। नौकरी के दौरान कुछ लोगों ने गहरा जुड़ाव होता है जो हमेशा याद रहता है।
इस दौरान एस एस आई मंगेश मिश्र, उपनिरीक्षक देशराज सरोज,सी बी पांडेय,संतराज यादव,प्रीती वर्मा,का० डब्लू,सुजीत यादव,आशीष यादव सहित पुरा स्टाप मौजूद रहा।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा