Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 27, 2022 | 8:16 PM
862
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने पड़ोसी युवक द्वारा नहा रही युवती का अश्लील वीडियो बना वायरल करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया।
बिगत कुछ दिनों पूर्व उक्त आरोपी अपने पड़ोस की युवती का नहाते समय वीडियो बना कर उससे गलत सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया लेकिन जब युवती उसकी बात नही मानी तो आरोपी द्वारा अपने मित्रों के बीच उक्त अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया गया।जानकारी होने पर पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप न्याय गुहार लगाई।मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी युवक पर सम्बंधित धाराओं के तहत केश दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए चालान किया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।