Reported By: राज पाठक
Published on: Jan 1, 2025 | 6:14 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। नववर्ष 2025 बुधवार को पहले दिन भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नववर्ष मेला संपन्न हो गया। सुबह से देर शाम तक हजारों सैलानियों की चहल-पहल रही। गोरखपुर मंडल सहित बिहार से भी आए लोगों ने कुशीनगर के भगवान बुद्ध मुख्य मंदिर, माथा कुंवर मंदिर,वर्मी स्तूप, और रामाभार स्तूप, नौका विहार तक पैदल चलकर महात्मा बुद्ध के दर्शन-पूजन किए साथ ही झूला, नाव का सैलानियों ने लुत्फ़ उठाया। मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखा। मुख्य गेट से रामाभार स्तूप तक जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। सुबह से ही मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी, जो देर शाम तक रही।
सीओ कसया स्वयं पूरे दिन मेला मे गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सीओ कसया ने मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप, मांथा कुंवर मंदिर समेत पूरे क्षेत्र की मानीटरिंग की। सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि मेला सकुशल सम्पन्न हो गया है।एसपी संतोष मिश्रा के कुशल निर्देशन मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे दिन दिन पुलिस मेला परिक्षेत्र मे मुस्तैद रही। सकुशल मेला सम्पन्न हो गया है।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस