News Addaa WhatsApp Group link Banner

नववर्ष पर कुशीनगर में लगा मेला, भारी संख्या मे पहुचे सैलानी

राज पाठक

Reported By:
Published on: Jan 1, 2025 | 6:14 PM
746 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नववर्ष पर कुशीनगर में लगा मेला, भारी संख्या मे पहुचे सैलानी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पुलिस व प्रशासन रहा मुस्तैद, सकुशल सम्पन्न हुआ मेला 

कसया। नववर्ष 2025 बुधवार को पहले दिन भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नववर्ष मेला संपन्न हो गया। सुबह से देर शाम तक हजारों सैलानियों की चहल-पहल रही। गोरखपुर मंडल सहित बिहार से भी आए लोगों ने कुशीनगर के भगवान बुद्ध मुख्य मंदिर, माथा कुंवर मंदिर,वर्मी स्तूप, और रामाभार स्तूप, नौका विहार तक पैदल चलकर महात्मा बुद्ध के दर्शन-पूजन किए साथ ही झूला, नाव का सैलानियों ने लुत्फ़ उठाया। मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखा। मुख्य गेट से रामाभार स्तूप तक जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। सुबह से ही मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी, जो देर शाम तक रही।

लोगों ने भगवान बुद्ध मंदिर,वर्मी स्तूप, माथा कुंवर मंदिर और रामाभार स्तूप पर कतारबद्ध होकर दर्शन किए। इस दौरान प्रवेश वाले स्थलों पर लोगों की जांच भी की जा रही थी।सुबह से ही युवक-युवतियों एवं नवदंपतियों का आना शुरू हो गया था। दोपहर बाद मेले में भीड़ बढ़ती गई। बुद्ध मंदिर से मुख्य मार्ग तक मिष्ठान, पकवान व खिलौने की दुकानें सजीं थी। माथा कुंवर मंदिर से लेकर आगे तरह-तरह के फास्ट फूड, बेकरी, आइसक्रीम के अलावा खिलौनों की दुकानें लगाई गई थीं। मेले में संदिग्ध दिखाई देने वाले युवकों से पूछताछ भी की जा रही थी। 
बिड़ला धर्मशाला में कंट्रोल रूम बनाकर खोया-पाया केंद्र से लगातार मेले में हर गतिविधियों की सूचना दी जा रही थी। प्रशासन की ओर से मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। इसके तहत मुख्य प्रवेश द्वार पर ही जांच के लिए पुलिस तैनात रही। डॉग स्क्वॉड की टीम भी मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर संदिग्ध वस्तुओं की जांच करते हुए देखी गई। बिड़ला धर्मशाला में प्रशासनिक अफसरों की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया था। साथ एसडीएम कसया पारितोष मिश्रा, सीओ कसया कुंदन सिंह,सीओ अमित सक्सेना तहसीलदार धर्मवीर सिंह , ईओ अंकिता शुक्ला , एसएचओ कसया गिरिजेश उपाध्याय मेले की व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे थे।जिले के आधा दर्जन से अधिक एसओ की ड्यूटी मेला परिक्षेत्र मे लगी थी। सीओ कसया कुंदन सिंह मय पुलिस टीम मेले मे लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे साथ ही पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।नगरपालिका प्रशासन की ओर से पूरे मेला परिक्षेत्र में जगह-जगह पेयजल के टैंक की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मेले में सफाई के लिए सफाई कर्मचारी तैनात किए गए थे।
श्रवण तिवारी पूरी जिम्मेदारी से व्यवस्था देख रहे थे। उद्घोषक की भूमिका मजीबुल्लाह राही व किरन ने निभाई साथ ही बिड़ला धर्मशाला में बने खोया-पाया केंद्र के संचालन की जिम्मेेदारी मजीबुल्लाह राही व किरन सिंह ने निभाई। सुबह से लेकर शाम तक केंद्र पर किसी सामान अथवा व्यक्ति के खोने की जानकारी लेते रहे और उसकी जानकारी मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से देते रहे। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिली। इसमें प्रबंधक वीरेंद्र कुमार तिवारी का भी सहयोग रहा।मेले में स्वास्थ्य संबंधी जांच व प्राथमिक उपचार के लिए बिड़ला धर्मशाला में चिकित्सकों की टीम तैनात रही। टीम में डॉ. संजय सिंह समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कुशीनगर पहुचे इस दौरान एसपी संतोष मिश्रा ने पुरे मेला क्षेत्र मे पैदल गश्त किया और आमजन से बातचीत भी की।

सीओ कसया कुंदन सिंह बोले

सीओ कसया स्वयं पूरे दिन मेला मे गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सीओ कसया ने मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप, मांथा कुंवर मंदिर समेत पूरे क्षेत्र की मानीटरिंग की। सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि  मेला सकुशल सम्पन्न हो गया है।एसपी संतोष मिश्रा के कुशल निर्देशन मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे दिन दिन पुलिस मेला परिक्षेत्र मे मुस्तैद रही। सकुशल मेला सम्पन्न हो गया है।

Topics: कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020