Reported By: राज पाठक
Published on: Oct 2, 2024 | 5:49 PM
49
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। कसया स्थित शहीद स्मारक पार्क में रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा आयोजित गांधी जयंती समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुई, जिसमें उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
रोटरी क्लब कुशीनगर ने गांधी जी के स्वावलंबन के सपने को साकार करने हेतु 10 जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन प्रदान की, ताकि वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें। इस पहल की सराहना करते हुए नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल ने कहा, “रोटरी क्लब ने आज के दिन बापू के सपनों को साकार करने का काम किया है।”
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान देने वाले 13 विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में समाज सेवा के क्षेत्र में वीरेंद्र तिवारी,रुबी किन्नर, सुधीर शाही, सुरेन्द्र भाई शर्मा, वृद्धजन सेवा के लिए वृद्धाश्रम प्रबंधक रागिनी सिंह रज्जू, सर्वाधिक रक्तदान के लिए अंगद मद्धेशिया, व्यावसायिक क्षेत्र में किशोर मद्धेशिया, स्वच्छता सेवा के लिए सुंदरेश वर्मा, मनीष मोदनवाल, खेल प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण हेतु अजहरुद्दीन, चिकित्सा एवं पर्यावरण संरक्षण में डॉ. पवन कुमार खरवार, भोजपुरी साहित्य के उत्थान के लिए दिनेश तिवारी भोजपुरिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चरखा भी आकर्षण का केंद्र बना, जहाँ लोगों ने सेल्फी ली। रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, “रोटरी समाज सेवा के क्षेत्र में हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित करता है। आज के दिन हमने बापू के स्वावलंबन के विचार को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की हैं, साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया है।” रोटरी क्लब के सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने किया। राष्ट्रगान और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, दिनेश कुमार यादव, संदीप रौनियार, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, अंकुर तुलस्यान, डॉ. सुनील सिंह, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ. पवन खरवार, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी ‘मोनू’, इम्तियाज आलम, विशाल शर्मा, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, हसमुद्दीन अंसारी, विनोद वर्मा, पवन अग्रवाल, आनंद जायसवाल, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम (छोटे), लतीफ अंसारी, मो. तौशिफ आलम खान, हेमन्त गर्ग, विजय सिंह, सत्येन्द्र राय, आदिल खान सहित नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
Topics: कसया