Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2022 | 7:46 AM
380
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा मंगलवार को राहुल शिशु शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुशीनगर में “बालिकाएं : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण” विषय पर बालिकाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन हुआ एवं उनमें सेनेटरी पैड वितरित किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष एवं बुद्ध पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की आचार्य डॉ0 सीमा त्रिपाठी ने बालिकाओं को मासिक धर्म में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉ0 त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाएं मासिक धर्म के समय जहां तक संभव हो पैड का ही प्रयोग करें। यदि पैड उपलब्ध न हो तभी कपड़े का प्रयोग करें। परंतु ध्यान रखें कि स्वच्छ कपड़े का ही प्रयोग करें। यदि कपड़े को दोबारा इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़े तो उसे साबुन से धुलकर धूप में सुखाकर ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने घर के बड़ों से बात करें। मासिक के समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, रोज़ गुनगुने पानी से नहाएं तथा आंतरिक अंगों की विशेष सफाई करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुद्ध पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ0 गौरव तिवारी ने कहा कि समाज द्वारा लड़कियों के खान पान और शिक्षा पर दोयम व्यवहार तो होता ही है परिवार में सबके स्वास्थ्य और पोषण की चिंता करने वाली बेटियां अपने स्वास्थ्य और पोषण के प्रति अत्यधिक लापरवाह होती हैं। बेटियों को इस बात के लिए जागरूक होने की जरूरत है कि वे अपनी स्वास्थ्य जरूरतों के मद्देनजर अपने पोषण पर ध्यान दें। पौष्टिक भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही यह सम्भव है। इसके लिए लड़कियों को खुद आगे आना होगा।
विशिष्ट वक्ता बुद्ध पीजी कॉलेज मनोविज्ञान विभाग की डॉ0 विशेषता मिश्रा ने पोषण के बारे में बच्चियों को बताते हुए कहा कि संतुलित भोजन लेना बहुत आवश्यक है। भोजन ऐसा हो जिसमें सभी जरूरी तत्व जैसे प्रोटीन, मिनरल, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट पाए जाएं और भोजन में दाल, हरी सब्ज़ी, साग को जरूर शामिल करें।अतिथियों का स्वागत व आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रताप सिंह एवं संचालन अविनाश सिंह ने किया।
इस अवसर पर अनीता मल्ल, कौशल्या देवी, सोनिया, प्रियांशु चतुर्वेदी, नितेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, प्रणय मद्देशिया, श्रीराम परीक्षण गोंड़ इत्यादि उपस्थित रहे।
Topics: कसया