Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2022 | 7:17 PM
792
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जो करते है वीरो का निर्माण ,जो बनाते है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हीरो का प्रणाम ।
उक्त विचार पांच सितम्बर दिन सोमवार को हीरोमोटोकाॅर्प के डीलरशिप प्वाइंट यश ऑटोमोबाइल सलेमगढ के द्वारा एस आर डी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित शिक्षक,शिक्षकाए के बीच यश आटोमोबाइल्स सलेमगढ, कुशीनगर के प्रोपाइटर अजय कुमार मुखिया जी द्वारा अपने संबोधन के दौरान कहा गया।साथ ही सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाओ के बीच शिक्षक दिवस को सेलिब्रेशन किया गया तथा शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई भी दिया गया ।
शिक्षक के आम लोगो के जीवन में क्या महत्व होता है ,इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की हमे अपने जीवन की हर पहलू अपने गुरु द्वारा दिया गया मंत्र पर आधारित होकर ही करना चाहिए। हीरो मोटो कार्प भी आम लोगो को अपना शिक्षक अपने हीरो को ही मानता है। कार्यक्रम में यश आटोमोबाइल्स सलेमगढ़,कुशीनगर द्वारा विधालय के शिक्षक,शिक्षकाओ को समन्नित किया गया,वही स्कूल के बच्चो के बीच कलम,पेंसिल,कापी, मिष्ठान के साथ ट्राफी का वितरण किया गया।
शिक्षक दिवस पर उपस्थित एस आर डी पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल राजीव मिश्रा यश ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर अजय कुमार, कुमार यश, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ दिवेदी , पप्पू कुमार, अमरजीत सोनी,राहुल पटेल,आनंद तिवारी,सुनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।