

पडरौना/कुशीनगर। ज्ञानवापी मामले में सोमवार को आए फैसले के बाद पडरौना नगर में पुलिस और पीएसी बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का कोतवाल पुलिस ने जायजा लिया गया। इसमें सीओ सदर कुंदन सिंह के अगुवाई में नगर में निकाली गई रूट मार्च के दौरान नगर भ्रमण करते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए पैदल मार्च मार्च किया। कोतवाली पडरौना परिसर से सीओ सदर कुंदन सिंह की अगुवाई में निकाले पीएसी और पुलिस के जवानों के साथ पैदल गश्त नगर के सुभाष चौक से होते हुए कटकुईयां मोड़ के बाद छावनी तक पहुंचे । इसके बाद पुनः छावनी से वापसी होते हुए नगर के रामकोला रोड,साहबगंज मोहल्ला होते हुए तिलक चौक कसेरा टोली,बेलवा चुंगी के अलावा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय चौकी पुलिस ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ली। सीओ सदर कुंदन सिंह ने बताया अराजकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय के फैसले का हम भी सम्मान करते हैं,और लोगों को भी सम्मान करने की निर्देश दिया जा रहा ह,इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था के प्रति किसी भी प्रकार के एक दूसरे समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा कहीं भी माहौल को खराब करने की कोशिश की गई तो,उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पैदल मार्च के दौरान रास्ते में मिले विभिन्न छात्र छात्राओं से वार्ता कर हेल्पलाइन नंबर की उन्हें जानकारी दी गई और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया है। इतना ही नहीं बस स्टैंड रेलवे स्टेशन,पडरौना नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों की भी चेकिंग की गई । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,एसआई अमित कुमार सिंह,प्रभात यादव, धीरेंद्र वर्मा,संजय शाही,अजय पटेल,रत्नेश मौर्या आदि पुलिस के अलावा पीएसी के जवान मौजूद रहे।