News Addaa WhatsApp Group link Banner

Padrauna News/पडरौना: कलाकारो की प्रस्तुती पर देर रात तक झूमते रहे सिधुआ के मोमिन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 24, 2022 | 7:00 PM
568 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Padrauna News/पडरौना: कलाकारो की प्रस्तुती पर देर रात तक झूमते रहे सिधुआ के मोमिन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • सिधुआ स्थान गांव मे मंगलवार की रात हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की तरफ से आयोजित रही झारी प्रोग्रांम पडरौना ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा और बसहियां बनवीरपुर प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली पूर्व प्रधान जंगल धर्मपुर सुनील शुक्ला ने फीता काटकर किया संयुक्त किया शुभारम्भ

पडरौना/कुशीनगर । सिधुआ स्थान मे मंगलवार की हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की तरफ से आयोजित रही झारी प्रोग्रांम मे शरिक हुए सिधुआ गांव के ही कालाकारो ने अपनी हुनर को प्रस्तुत कर दर्शको से खुब वाहवाई बटोरी । इस दौरान देर रात तक चले इस झांरी कार्यक्रम मे मोमिनो ने कलाकारो की हौशला अफजाई की ।

आज की हॉट खबर- तीन लापता किशोरियां सकुशल बरामद, पुलिस ने फिर साबित किया...

झांरी प्रोग्राम के आगाज को पडरौना ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा और बसहियां बनवीरपुर प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली पूर्व प्रधान जंगल धर्मपुर सुनील शुक्ला ने संयुक्त रुप से फिता काट कर शुभारंभ किया | इसके बाद झांरी प्रोग्राम मे सिधुआ गांव के टीम की ओर से शामिल हुए कलाकारो ने एक से बढकर एक झांरी गाकर मोमिनो को झुमने पर मजबुर कर दिया । इस क्रम मे सिधुआ स्थान और बसहियां बनबीरपुर की संयुक्त झांरी टीम के कलाकारो ने बारी बारी से वनवास के समय भगवान राम के भाई लक्ष्मण को बाड लगने वाली वाक्य को याद कर लोगों के बीच बखूबी से परोसा। इसके अलावा नातिया कलाम,मुशायरा,पेश कर मोमिनो से वाहवाई बटोरी ।

इस दौरान देर रात तक चले इस झांरी प्रोग्राम मे शरीक हुए मोमिन नबी की याद में देर रात तक झूमते रहे । इस अवसर पर आयोजको में आकाश कुशवाहा अभिषेक रंजन,भिखारी मियां,मजीद,लालू, फिरोज,इजरायल,नईम,मिट्ठू,खर्शेद,टीपू ,वाजिद,राकेश कुशवाहा,बाहरन,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन कुमार,पत्रकार उपेन्द्र कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे ।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking