Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 11, 2022 | 7:44 PM
1230
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद में मिशन शक्ति अभियान को शत -प्रतिशत धरातल पर लाने के लिये महिला थाना सतत प्रयत्नशील है। महिला थाना का प्रयास भी अब अवाम के सामने नजर आने लगा है। जनपद में महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को महिला थाना पड़रौना पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई किया गया जसमें आरती देवी पुत्री भूलन चौहान सा0 खरदेवा पिपरासी थाना कसया जनपद कुशीनगर, समशुन नेशा पत्नी रौनक अंसारी सा0 बकलोल्ही खनवार पिपरा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के मध्य पति पत्नी का विवाद पूर्व से चला आ रहा था । उसको महिला थाना की पटल पर उपरोक्त लोगो की बातें गम्भीरता से सुनी वह समझी गई व काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग में मौजूद सदस्यगण थानाध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी, म0का0 संजू वर्मा, म0का0 ज्योति यादव, द्वारा काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान उपरोक्त पति पत्नी को समझाया बुझाया गया उपरोक्त पति पत्नी एक दूसरे के गलतियों को भूलाकर बिना किसी जोर जबरदस्ती के साथ में रहने के लिए तैयार हो गए तत्पश्चात महिला थाना से विदा किया गया जिसमें महिला थानाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा।