पडरौना/कुशीनगर। रविन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चौपरिया गांव की मनरेगा में काम करने वाली दर्जनों महिलाओं ने गांव के ही एक मनबढ़ युवक पर अश्लीलता का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।
पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन में संध्या,राजपति देवी, अंजुम नेशा,नीलम,सलमा, बउकी,गीता,राधिका आदि महिलाओं ने कहा है कि वे अपने ग्रामसभा में मनरेगा मजदूर हैं। जिसमें अक्सर अपने ग्राम मे मरनेगा के तहत मजदूरी करते रहते हैं।आए दिन गांव के ही एक मनबढ़ युवक द्वारा परेशान किया जाता हैं और गंदे-गंदे ईशारे किया जाता है। यही नहीं वह युवक उनका विडियों भी बनाता है।
इसी क्रम में वे महिलाएं मनरेगा के तहत डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम अमृत सरोवर पर कार्य कर रही थीं। छुप-छुपकर विडियो बनाया और उन लोगों को डरवाने धमकाने लगा। लोगों के शोर मचाने पर वह वहां से भागकर निकल गया। फिलहाल पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है ताकि दुबारा ऐसी कृत्य न करे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…