Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 3, 2024 | 7:09 PM
933
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शहर कोतवाल पडरौना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा की पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी कार्य शैली की पहली कड़ी है। महिलाओं की सुरक्षा,तथा उन्हें त्वरित सहयोग करना हमारा कार्यों का उद्देश्य है।
नवागत शहर कोतवाल के रूप में आशुतोष कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा व गैर कानूनी कारोबार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री सिंह इस जनपद के थाना सेवरही, तुर्कपट्टी, खड्डा के साथ थाना तरयासुजान पर लंबे समय तक कार्यरत रह चुके है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने इनके कार्यों पर विश्वास जताते हुए बीती रात्रि कोतवाली पडरौना का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। यहां बताना चाहूंगा की इंस्पेक्टर आशुतोष हमेशा निरीह पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु प्रयासरत देखे जाते रहे है,साथ ही महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें त्वरित सहयोग करना इनका मिशन रहा है।
इस संवाददाता से बात करते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की पीड़ित के लिए उनका दरवाजा चौबीस घण्टे खुले रहते है,वह बेहिचक अपनी समस्या हमे बता सकते है,समस्या को बताने में किसी बिचौलिया की जरूरत नहीं है,आपकी समस्या को सुन कर त्वरित न्याय दिलाना मेरी प्रथिमिकता है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना