Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 1, 2025 | 5:18 PM
209
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर। भारतीय स्टेटस बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर नगर के शाखा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक किया।
श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय परिसर में स्टेट बैंक हाटा के मुख्य प्रबंधक संदीप रौनियार ने प्रबंध समिति के मंत्री महामहोपाध्याय गंगेश्वर पाण्डेय के साथ आम एवं सागौन के पौधे का रोपण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि धरती पर हरियाली फैलाने के लिए वृक्षों की सबसे बड़ी आवश्यकता होती है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के विभिन्न तरह के पौधों को अवश्य लगाना चाहिए इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा साथ ही साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। वर्तमान समय में जिस तरह बढ़ती जनसंख्या एवं बढ़ता तापमान विश्व के सामने चुनौती बना हुआ है इस दशा में हमें जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने बैंक के विभिन्न योजनाओं को भी बताया और साइबर अपराधियों के झांसे में न पड़ने का आग्रह किया।कहा कि किसी भी तरह की जानकारी किसी को न दें सीधे बैंक से संपर्क करें। अपना ओटीपी किसी को भी नहीं देना चाहिए। उन्होंने सेलरी अकाउंट के लाभों को भी बताया
इस दौरान डॉ बशिष्ठ द्विवेदी, डॉ संदीप कुमार पाण्डेय डॉ मोहन पाण्डेय, डॉ सतीश शुक्ला, संजय पाण्डेय, डॉ राम ऋषि द्विवेदी, डॉ रामानुज द्विवेदी, कालिका दूबे,डॉ अमन तिवारी, संजय दूबे बृजेश कुमार मणि दिनेश भारद्वाज वीरेंद्र तिवारी, मिथिलेश चौरसिया रामगोविन्द मणि राधेश्याम पाण्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: हाटा