Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 8, 2024 | 5:38 PM
1056
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के पटहेरवा पुलिस ने एक इनामिया अभियुक्त को दबोचा है, जिसके ऊपर पंद्रह हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त यूपी गैंगस्टर एक्ट का मुजरिम बताया जा रहा है,जिसको स्थानीय पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।
बताते चले की थानाध्यक्ष पटहेरवा राकेश रोशन सिंह, आरक्षी अर्जुन खरवार,आरक्षी अभिलाष यादव, महिला आरक्षी मनीषा सिंह की टीम द्वारा मु0अ0सं0 278/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पंद्रह हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त सिद्दू कुरैशी उर्फ वासिद पुत्र खलील कुरैशी निवासी मुहल्ला कुरैशीयन बघरा थाना तिताबी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
इस संवाददाता के प्रश्नों के उत्तर देते हुए थानाध्यक्ष पटहेरवा राकेश रोशन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अंतर जनपदीय अपराधी है,जिसके ऊपर कई गंभीर आरोप के मुकदमे पंजीकृत है,स्थानीय पुलिस को इसे काफी समय से तलाश थी,लेकिन पुलिस के पकड़ से यह दूर रहता था। लेकिन मेरी टीम द्वारा बिछाई गई जाल में यह फंस गया,जिसे दबोच लिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा