Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 8, 2024 | 5:53 PM
1072
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के थाना पटहेरवा पुलिस टीम ने दो बच्चों सहित गायब मां को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना पटहेरवा पुलिस टीम को सूचना मिली की दो बच्चों के साथ मां कही गायब हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से महिला व दो बच्चों उम्र लगभग दस वर्ष व नौ वर्ष की सकुशल बरामदगी कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
दिनांक 05.08.24 को आवेदक स्वतंत्र सिंह पुत्र बृजलाल सिंह निवासी नगर पंचायत फाजिलनगर वार्ड नं0 10 थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर द्वारा थाना पटहेरवा पर प्रार्थना पत्र दिनांक 01.08.24 को रात्रि 20.00 बजे उनकी पत्नी दो बच्चो सहित गुम होने के सम्बंध में दिया गया पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश जारी थी इसी क्रम में आवेदक द्वारा उच्चाधिकारीगण को अज्ञात नम्बर से वाट्सप काल कर एक लाख रूपये की फिरौती मांगने की बात बतायी गयी आवेदक के प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 254/24 धारा 140(2)बीएनएस 2023 पंजीकृत कर पुलिस टीमों द्वारा खोजबीन,तलाश की जा रही थी कि जीआरपी गोरखपुर से के पास से उक्त महिला अपने दो बच्चो सहित बरामद किया गया।
बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह उपनिरीक्षक गौरव वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर कांस्टेबल विनोद यादव सोहित कुमार अर्जुन खरवार महिला कांस्टेबल अंजनी यादव शामिल रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा