Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 28, 2023 | 8:41 AM
477
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारो को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जटहां बाजार थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में थानाध्यक्ष बरवार ने कहा कि होली व सब्ब ए बारात आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द का त्यौहार है ।
यह उत्सव आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाया जाता है। थाना क्षेत्र में स्थित गाँव व कस्बों में पुलिस की हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा हर एक छोटी से छोटी घटनाओ व अपराध की सूचना गांव के प्रधान व चौकीदारो के माध्यम से मिलनी चाहिए। साथ ही साथ आने वालों त्योहारो होली व सब्ब ए बारात में उपद्रव करने वालो को चिन्हित कर उनके उपर कठोर कार्यवाई की जाएगी। क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इस दौरान उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित ग्राम प्रधान व चौकीदार मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस जटहा बाजार