तुर्कपट्टी।नवागत थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस और जनसामान्य के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कानून का पालन करते हुए थानाक्षेत्र में हर-हाल में शान्ति व लोगों में सुरक्षा का भरोसा बरकरार रखने का प्रयास किया जायेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस प्रणाली को बेहतर बनाते हुए शान्ति बनाये रखने के साथ ही सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये विशेष प्रयास किये जायेगें।प्रशासन द्वारा जन सामान्य में इस बात का विश्वास जागृत किया जायेगा कि पुलिस आपकी मित्र बनकर आपका सहयोग करेगी ऐसे में आप निःसंकोच इनका सहयोग प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को सम्मान के साथ बैठा कर गंभीरता पूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाय तथा बिना विलम्ब किये उनकी मदद किया जाय।वार्ता के माध्यम से थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के आमजन नागरिकों से भी यह अपील किया कि वे किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन ना करें साथ ही किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर स्वयं निर्णय लेने की बजाय तत्काल पुलिस को सूचित करें।थानाध्यक्ष ने समाज में घृणा विद्वेष व नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों,माफिया,तस्करों, गुंडों व अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी दिया कि ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को भी छोड़ा नहीं जायेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून का पालन करते हुए फरियादियों को त्वरित न्याय व उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।इस दौरान उपनिरी0 प्रिन्स कुमार,आशीष सिंह,विनायक यादव,विजय बहादुर सिंह,रतनजीत जायसवाल,चन्द्रमणि प्रसाद आदि उपस्थित रहे।